एमडीएम अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत, जांच रिपोर्ट से होगी पुष्टि

शहर में गुरुवार देर शाम एमडीएम अस्पताल में कोरोना संदिग्ध एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की कोरोना मरीजों के लिए बनी ओपीडी में 60 वर्षीय व्यक्ति अपना इलाज कराने पहुंचा। उस समय उसकी तबीयत काफी खराब हो रही थी। उसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। ओपीडी के डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, इस दौरान थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध की मौत होते ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। 


जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में बुधवार देर रात करोना संदिग्ध एक बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया था। आज दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि वह कोरोना संक्रमित था। इसके बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर उसका दाह संस्कार कराया। इस बीच शाम को एक और कोरोना संदिग्ध की मौत की सूचना में प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि उदय मंदिर थाना क्षेत्र का एक 60 वर्षीय व्यक्ति सांस लेने में दिक्कत की समस्या बता देर शाम कोरोना संक्रमितों के लिए बनाई गई विशेष ओपीडी में पहुंचा। वहां तैनात डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। इलाज शुरू करने के थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने के बाद हाथों हाथ उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। साथ ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद शव को कोरोना मरीजों के लिए मोर्चरी में बनाए गए विशेष कक्ष में भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पूरी तरह से कवर करवा कर रखवाया गया। इसकी जांच रिपोर्ट कल सुबह आएगी।